चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबी सौंपती करतला जनपद अध्यक्ष अशोक बाई कंवर
करतला//पीएम आवास के हितग्राहियों को आवास की मिली चाबी जिले के 16 हजार से अधिक पीएम आवास के हितग्राहियों का गृहप्रवेश प्रधानमंत्री आवास योग नाम हरपाल 1.20 हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबी सौंपती जनपद अध्यक्ष अशोक बाई कंवर
करतला जनपद के हितग्राहियों को मिली आवास की चाबी करतला ब्लाक में स्थापना दिवस एवं तुलसी विवाह के अवसर पर 3409 प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों को जनपद अध्यक्ष ने चाबी सौंपी। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वैभव कौशिक ने कहा कि करतला जनपद अंतर्गत जितने भी पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं वे सभी का काम पूर्णतः की ओर चल रहा है। राज्योत्सव के अवसर पर जनपद के अंतर्गत 3409 आवास पूर्ण हो चुके हैं उनके हितग्राहियों को चाबी सौंपने का काम शुरु हो गया है। जनपद के अंतर्गत पूर्ण रूप से बने पीएम आवास में हितग्राहियों का गृह प्रवेश भी कराया जा रहा है। कार्यक्रम में श्रीमती अशोका बाई कंवर अध्यक्ष जानपद पंचायत करतला, श्रीमती निरुपमा पाटले जनपद सदस्य, श्रीमती कृष्णो महाजन कंवर जनपद सदस्य, श्रीमती सुषमा कवर सरपंच ग्राम पंचायत तुमान, श्रीमती सुधा कंवर सरपंच ग्राम पंचायत लिमहीह, ललिता कंवर सचिव ग्राम पंचायत लिमहीह, रोजगार सहायक मनमोहन मंझवार, रोजगार सहायक कुल सिंह कंवर एवं ग्रामीण उपस्थित थे।