राजाखेड़ा थाना दिहोली पुलिस को मिली बड़ी सफलता₹25000 का इनामी बदमाश भूपेंद्र उर्फ़ भूप सिंह उर्फ भूपा गिरफ्तार, इनामी बदमाश भूपेंद्र उर्फ़ भूप सिंह पर आधा दर्जन संगीन प्रकृति के प्रकरण है दर्ज, इनामी बदमाश भूपेंद्र उर्फ़ भूपा करीब 1 साल से चल रहा था फरार, राजाखेड़ा क्षेत्र में जनवरी 2025 में अवैध चंबल रैता निकासी रोकथाम के दौरान पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से हमला कर रामसहाय कांस्टेबल को गोली मारकर घायल करने की वारदात में था शामिल, पुलिस कार्रवाई के दौरान उक्त इनामी बदमाश भूपेंद्र उर्फ़ भूपा पुलिया से कूद कर घायल हुआ बदमाश, धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सागवान के निर्देशन में दिहोली थाना अधिकारी व पुलिस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम।
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा