राजाखेड़ा ईंट भट्ठों पर सहायक अभियंता आनंद तिवारी के नेतृत्व में विद्युत कनेक्शन को लेकर की कार्रवाई

जेवीवीएनएल के विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार उपखंड राजाखेड़ा में सहायक अभियंता आनंद तिवारी के द्वारा दो टीम बना कर दिनांक 3/11/25 दिन सोमवार को ईंट भट्टो पर संघन विद्युत कनेक्शन निरीक्षण किया गया जिसमें टीम कनिष्ठ अभियंता शहर ने 4 भट्टो में विद्युत चोरी पकड़ी और दूसरी टीम कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल द्वारा 5 भट्टो पर विद्युत चोरी पकड़ी जिस पर करीब9.8 लाख का जुर्माना किया गया ।उक्त भट्टा पर मौजूद लोगों से कनेक्शन लेने की कहा गया और जुर्माना राशि तय समय सीमा में जमा करने को बोला गया अगर समय पर जुर्माना जमा नहीं किया तो पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करवा कर कठोर विद्युत चोरी धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा। साथ ही सहायक अभियंता ने गांव में लोगों से अपील की वे विद्युत चोरी न करें ,सरकार द्वारा जारी 150 यूनिट्स मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना में अपने मोबाइल से बिजली मित्र ऐप डाउनलोड कर योजना में रेजिस्टेशन कर योजना का लाभ लें, और जिन उपभोक्ताओं के अभी कनेक्शन हुए हैं वे ऐप पर जाकर फीडबैक में स्टार रेटिंग दे सकते है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा