गांव गढ़ी करीलपुर के ग्रामीण जनों ने राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी को अतिक्रमण के खिलाफ सौंपा ज्ञापन :- आखिरकार क्यों नहीं होती कार्रवाई

राजाखेड़ा उपखंड के गांव गढ़ी करीलपुर में एक उप स्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन बना हुआ है पूर्व में इस भवन की चारदीवारी भी हो रखी थी । उप स्वास्थ्य केंद्र का खसरा नंबर 6337/ 1269 सात बिस्वा है जिस पर गांव के ही मुकेश पुत्र राम प्रकाश ठाकुर ने पुरानी चार दिवारी को तोड़कर उसे पर अपना कब्जा कर लिया है तथा शेष खाली जगह पर सरसों की फसल बो रखी है इस अतिक्रमण के बारे में पूर्व में भी उपखंड अधिकारी , जिला कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया है लेकिन आज दिनांक तक अतिक्रमी के खिलाफ न कोई कार्रवाई हुई ना उक्त खसरा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वर्तमान में यहां एक नवीन भवन स्वास्थ्य सेवाओं हेतु स्वीकृत हुआ है जिसके लिए जगह की आवश्यकता है लेकिन मौके पर जगह अतिक्रमण युक्त होने के कारण नवीन भवन का बनना मुश्किल हो रहा है जिसके कारण जिसके कारण गांव को लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित होना पड़ेगा तथा ग्रामीण विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियों से ग्रसित रहेंगे। कई बार शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं होने के कारण अतिक्रमण कारी के हौसले बुलंद हैं ज्ञापन देने में गांव के निम्न ग्रामीण मौजूद रहे ठाकुर शिवचरण सिंह, वीरी सिंह, पूर्व सरपंच दिलीप सिंह, सूबे लाल, रमेश चंद,रामकुमार,एडवोकेट असर्फी सिंह सिंह जादौन, राजकुमार, रामवीर,पप्पू,सतपाल, जीतपाल,यादव सिंह, राजू, ठाकुरदास, देवेंद्र राजेश एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे