राजाखेड़ा में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर से सैकड़ों लोगों को मिला लाभ
राजाखेड़ा (धौलपुर),
स्वर्गीय बाबूलाल जैन की पावन स्मृति में आयोजित 30वाँ निःशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र तथा दंत ऑपरेशन शिविर का आयोजन जैन धर्मशाला, राजाखेड़ा में किया गया। यह शिविर बाबूलाल जैन सेवा संस्थान के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबूलाल , जयपुर प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।
शिविर में सैकड़ों मरीजों ने नेत्र, दंत और सामान्य चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। कई मरीजों के नेत्र ऑपरेशन और दंत उपचार निःशुल्क किए गए। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक पवन जैन एवं देवेन्द्र जैन ने बताया कि पिछले 29 वर्षों से यह शिविर नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है और हर वर्ष लाभार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
डॉ. पूरनु भसीन (ग्वालियर) एवं संजय गुप्ता (आगरा) ने कहा कि समाज सेवा ही सच्ची मानव सेवा है, और ऐसे शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
संस्थान का उद्देश्य है — “सेवा ही सर्वोत्तम धर्म है” — इसी भाव के साथ संस्था आने वाले वर्षों में भी इस निःस्वार्थ सेवा कार्य को और व्यापक स्वरूप देने का संकल्प रखती है! संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा