राजाखेड़ा में आरएसएस जयपुर प्रांत के प्रचारक बाबूलाल का आगमन,संघ के शताब्दी वर्ष में हुई अहम संगठनात्मक समीक्षा बैठक।
राजाखेड़ा।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रांत के प्रचारक बाबूलाल शनिवार को राजाखेड़ा पहुंचे, जहाँ उन्होंने स्थानीय संघ कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक चर्चा की।
वे मुख्य रूप से एक संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जिसके उपरांत उन्होंने राजाखेड़ा के संघ दायित्ववान कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक की।बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर होने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।इस दौरान बाबूलाल ने कहा कि शाखा ही संगठन की मूल शक्ति है,और प्रत्येक स्वयंसेवक को निस्वार्थ सेवा भाव तथा समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि संघ का कार्य व्यक्ति निर्माण के माध्यम से समाज और राष्ट्र निर्माण का आधार है,इसलिए प्रत्येक स्वयंसेवक को अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन ईमानदारी व अनुशासन से करना चाहिए।इस अवसर पर जिला प्रचारक रौनक,जिला संघ चालक रामखतियार गुर्जर,ग्राहक पंचायत संगठन से भगवती प्रसाद शर्मा,जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख अनुराग मुद्गल,खंड कुटुंब प्रबोधन प्रमुख विशंभरदयाल शर्मा,जिला समरसता प्रमुख मुरारीलाल जादौन,खंड सह कार्यवाह विजय त्यागी,खंड सह सेवा प्रमुख कुश राठौर,खंड कार्यवाह हरवीर सिंह,हिन्दू जागरण मंच से एडवोकेट राजकुमार शर्मा,नगर कार्यवाह आनंद शर्मा,स्कंध वशिष्ठ,मनोज सोनी,काना,अवधेश,राजू,विष्णु,उपेन्द्र गोस्वामी,विद्या भारती से अनूप गुप्ता,एवं नगर के अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक में स्थानीय सामाजिक समरसता,सेवा कार्यों और आगामी आयोजन की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा