रेणु कुमारी गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट सैंपऊ द्वारा अटल सेवा केंद्र ग्राम पंचायत मढा कांकौली सैंपऊ जिला धौलपुर में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान की पालना में तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धौलपुर के निर्देशानुसार सुश्री रेणु कुमारी गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट सैंपऊ द्वारा आज दिनांक 09.11.2025 को अटल सेवा केंद्र ग्राम पंचायत मढा कांकौली सैंपऊ जिला धौलपुर में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुश्री रेणु कुमारी गोयल ने बताया कि हर वर्ष 9 नवम्बर को पूरे भारत में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। भारत में सभी को समान न्याय का सिद्धांत संविधान के अनुच्छेद 39(A) में निहित है। यह अनुच्छेद यह सुनिश्चित करता है कि न्याय तक पहुँच आर्थिक या अन्य अक्षमता के कारण किसी से वंचित न रहे। इसी संवैधानिक भावना को लागू करने के लिए संसद ने वर्ष 1987 में“ विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 पारित किया। इस अधिनियम के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना हुई, जो 9 नवम्बर 1995 से कार्यरत हुआ। इसी दिन की स्मृति में“ कानूनी सेवा दिवस” मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को न्याय तक पहुँच उपलब्ध कराना, आम नागरिकों में कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना, यह सुनिश्चित करना कि गरीबी या अशिक्षा किसी को न्याय से वंचित न करे, लोगों को लोक अदालतों, मध्यस्थता और सुलह जैसे वैकल्पिक न्याय तंत्रों के बारे में जानकारी देना, समाज में न्यायिक साक्षरता को बढ़ावा देना आदि है। संविधान के अनुच्छेद 39(A) में समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता का अधिकार शामिल है इसके साथ ही अनुसूचित जाति व जनजातियों के लिए विरूद्ध अस्पृश्यता और अत्याचार, बाल विवाह के दुष्परिणाम, मीडियेशन फॉर दी नेशन अभियान, राष्ट्रीय लोक अदालत व नालसा हेल्पलाईन नं. 15100 एवं नालसा व रालसा स्कीमों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट सैंपऊ रेणु कुमारी गोयल के अलावा अधिवक्तागण श्री दीपक शर्मा श्री प्रमोद परमार, पुरुषोत्तम परमार, अर्जुन कुशवाहा एवं न्यायिक कर्मचारी गण श्री मोहनलाल अग्रवाल, योगेश, अभिषेक, विपिन, देव प्रकाश एवं सैंपऊ थाने का स्टाफ तथा सरपंच साहब आदि उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर