बगहा में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया

बंद कमरे से लगातार आ रही थी बच्चे की रोने की आवाज, परिजनों ने खोला दरवाजा तो चौंक गए

 

बगहा में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। मां का शव पंखे से लटक रहा था और बच्चा उसके नीचे रोता रहा। दरवाजा बाहर से बंद था। परिवार वाले फरार थे। सात साल के बच्चे के रोने की सूचना पर आसपास के लोगों ने महिला के मायके सूचना दी तब जाकर बच्चे को बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस पहुंची। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करके शव टांगने का आरोप लगाया। दहेज हत्या की बात कही है।

घटना शुक्रवार रात मेहुड़ा पंचायत के परसा का है। महिला का नाम अर्चना देवी पति मुन्ना साह के रूप में की गई। इस मामले में अर्चना के चाचा मदन साह ने बगहा थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। नगर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस मामले में पहले भी हो चुकी है पंचायती

मृतका के चाचा का कहना है कि मृत भतीजी का कोई भाई नहीं है। वो तीन बहनें हैं। लिहाजा पैतृक संपत्ति की मांग को लेकर ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते थे। जबकि लड़की पक्ष के लोगों ने उसके हिस्से की जमीन दामाद को दे दी थी। बावजूद अन्य संपत्ति में हिस्सेदारी को ले भतीजी को ससुराल वालों ने मारकर पंखे से लटका दिया और आत्महत्या करने की अफवाह फैला दी। इसे लेकर पहले भी दो बार पंचायती हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!