बिहार एमएलसी चुनाव परिणाम Live: जेडीयू और भाजपा ने लहराया परचम, जानें 24 सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे खास बातें

बिहार एमएलसी चुनाव परिणाम Live: जेडीयू और भाजपा ने लहराया परचम, जानें 24 सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे
खास बातें
बिहार में हुए एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस बार 24 सीटों के लिए 187 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत अजमाई है। 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग हुई थी। एनडीए से जेडीयू 11 और बीजेपी 12 सीटों पर लड़ रही है।
लाइव अपडेट

नालंदा विधान परिषद चुनाव में जदयू प्रत्याशी रीना यादव जीतीं
नालंदा विधान परिषद चुनाव में जदयू प्रत्याशी रीना यादव 3000 वोटों से चुनाव जीत गई हैं। दूसरे स्थान पर लोजपा के रामनरेश प्रसाद सिंह रहे। वहीं तीसरे स्थान पर राजद के वीरमणि उर्फ वीरन यादव रहे जिन्हें केवल 500 वोटों से संतोष करना पड़ा।

सीट आगे
सीवान- राजद
समस्तीपुर भाजपा
गोपालगंज- भाजपा
पटना- राजद
नवादा- निर्दलीय
गोपालगंज – भाजपा
नालंदा – एनडीए समर्थित प्रत्याशी
समस्तीपुर- भाजपा
बेतिया- एनडीए समर्थित प्रत्याशी
रोहतास- एनडीए समर्थित प्रत्याशी
आरा- जेडीयू

औरंगाबाद में भाजपा को सफलता
Aurangabad Mlc Election Result: औरंगाबाद विधानपरिषद चुनाव में 279 वोट से भाजपा के प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह जीते। दिलीप कुमार सिंह को 1794 वोट मिले और राजद प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह को 1515 वोट मिले।

पुर्णिया से भाजपा के दिलीप जायसवाल जीते
पुर्णिया से भाजपा के दिलीप जायसवाल एमएलसी की सीट जीत गए हैं हालांकि अभी औपचारिक एलान होना बाकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!