अंचलाधिकारी ने अवैध तरीके से बालू परिचालन कर रहे 9 ट्रैक्टर को जप्त किया।
R9 भारत संवादाता जयकांत कुमार,
चंदवारा:- चंदवारा थाना क्षेत्र के बांझेडीह फोर लेन के समीप अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने अवैध तरीके से बालू का परिचालन कर रहे 9 ट्रैक्टर गाड़ी को पकड़ा।पकड़े गए सभी ट्रैक्टर गाड़ी को चंदवारा थाना में सुरक्षित रखा गया है।इस दौरान अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने बताया कि बांझेडीह फोर लेन के समीप बालू का परिचालन कर रहे सभी ट्रैक्टर गाड़ी को रुकवाकर चालक को गाड़ी से संबंधित कागजात की मांग किया गया।चालक द्वारा कागजात प्रस्तुत नही किए जाने पर सभी ट्रैक्टर गाड़ी को पकड़ कर चंदवारा थाना में रखा गया है।आगे के कार्यवाही के लिए जिला खनन विभाग को सूचना दे दिया गया है।