Riport By-रथिन सिंह रॉय
रानीनगर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा व दो पिस्टल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रानीनगर थाने के नबीपुर कुकुरमारी पुल से सटे इलाके में गुरुवार की रात छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लोगों को चार किलो 400 ग्राम गांजा, दो पिस्टल और एक टोटो से तीन राउंड गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नीले रंग का टोटो गोधनपारा से नटियाल की ओर जा रहा था।
इस दौरान पुलिस ने टोटो को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से गांजा व एक पिस्टल बरामद हुई. गिरफ्तार किए गए लोगों का नाम पैकमारी इलाके में मकान रेंटू सेख है. दूसरे का नाम मिलन शेख है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत की गुहार लगाकर कोर्ट भेज दिया।गांजा और पिस्टल कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच रानीनगर थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है।