कोडरमा आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह जिला के देवरी थाना के मंडरो के पास से एक टिकट दलाल को किया गया गिरफ्तार, प्रज्ञा केंद्र के संचालक मंडरो निवासी 25 वर्षीय शुभम सिंह पिता किशोर प्रसाद अपने दुकान की आड़ में रेलवे टिकट का कर रहा था अवैध धंधा, यात्रियों से प्रति व्यक्ति 400 से 500 रू वसूलता था कमीशन, लैपटॉप में पर्सनल यूजर आईडी से बरामद किए गए काटे गए 25000 के कुल 15 रेलवे टिकट।