थाना अयोध्यानगर पुलिस को मिली सफलता
फिल्मी स्टाइल मे फिरौती की मांग करने व पेट्रोल बम फेंककर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल मे पकड़ा
50 लाख की फिरोती की मांग करने वाला आरोपी को अयोध्यानगर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
आरोपी ने पेट्रोल बंम फेंककर घटना को दिया अंजाम
चोरी की मो0सा0 से और शराब दुकान से दूसरे का मोबाइल लेकर घटना की योजना का किया पर्दाफाश
सिविल स्काड की बनाई गई थी विशेष टीम, तुरंत एक्शन कर धर दबोचा
बैग मे रूपये की जगह रखे थे कागज की गड्डी
कागज की गड्डी वाला बैग जैसे ही आरोपी उठाने गया, तभी पुलिस ने रंगे हाथो धर दबोचा
भोपाल: दिनांक 07 मई 2023 – पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति0 पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा धोखाधडी करने वाले आरोपियों एवं ठगो की धऱ-पकड़ व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है तथा अपराधो पर अकुंश लगाने के लिये व आम व्यक्ति को पुलिस द्वारा हरसंभव तत्काल मदद् करने व आम जनता मे पुलिस द्वारा विश्वास पैदा करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
उक्त निर्देशो की अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्रीमति श्रृध्दा तिवारी अति0 पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री राजेश सिंह भदौरिया, सहा0 पुलिस आयुक्त एमपीनगर श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी श्री नीलेश अवस्थी थाना अयोध्यानगर के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीमो का गठन कर थाना अयोध्यानगर क्षेत्र मे हुई 50 लाख की फिरोती व पेट्रोल बम की घटना का खुलासा किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05/05/2023 को फरियादी रामदास साहू पिता तुलारम साहू उम्र 36 साल निण् बी 92 सागर स्टेट अयोध्या नगर भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मै उपरोक्त लिखाये पते पर रहता हूँ तथा एमकेडी नाम से बिल्डरशिप करता हूँ मेरा आफिस अमृत इंक्लेव मे है आज दिनाँक 05/05/2023 के शाम 07:30 बजे की बात है कि मेरे मोबाईल पर मोबाईल न0 8285404883 से फोन आया तो उसने बोला की मै आदिल बोल रहा हूँ मुझे 50 पेटी चाहिये, कहाँ रहता है वहाँ मै एक छोटा सा टेलर दिखाने के बाद जगह बताउँगा। इसके बाद मेरे आफिस पर किसी लडके ने मोटर साईकिल से आकर पेट्रोल बंम फेंका जिससे मेरे आफिस की पार्किंग मे खडी स्कूटी मे आग लग गई उसके बाद मेरे मोबाईल पर 7509952730 न0 से रात्री 09:03 व 09:09 बजे फिर फोन आया और बोला की देख लिया मेरा ट्रेलर केसा लगा मै आदिल बोल रहा हूँ अब फिर फोन करूंगा जगह बताने के लिये अभी भी समझ मे नही आया तो जान से हाथ धो बेठोगे घटना मेरे पार्टनर अनुज साहू व आफिस स्टाफ राजेश वर्मा ने देखी है रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाये। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्र0 205/23 धारा 384,336 भादवि का पजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
वारदात का तरीका- आरोपी द्वारा चोरी की मोण्साण् से व राहगीर से मोबाईल मांग कर फरियादी को डराने धमकाने की नियत से फोन कर फिरोती के 50 लाख रूपये की मांग की गई फरियादी को डराने के लिये पेट्रोल बंम तैयार कर अपने मुह पर नकाब बांध कर फरियादी के आफिस में पेट्रोल बंम फेका गया जिससे फरियादी काफी डर जाये और आरोपी के कहे अनुसार काम करें । पैसे देने के लिये एक अकेला आदमी मोण्साण् एक छोटे बैग में पैसे रखकर व की पैड मोबा लेकर रत्नागिरि चौराहे पर बुलाया जहां पर आरोपी द्वारा बताया गया कि अब फोन नही कटना चाहिये नहीं तो तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है जैसा कहता हूँ करते चलना ।
पुलिस कार्यवाही- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के पालन मे विशेष टीम का गठन कर सादा वस्त्रो मे प्राइवेट वाहनो से आरोपी को रंगे हाथो पकडने हेतु 4 टीमो का गठन किया गया। योजनावध तरीके से पुलिस का आदमी सादा वस्त्रो मे गया। फिरौती की रकम को बैग मे लेकर जिसमें रूपये की जगह रखे हुये थे कागज की गड्डी आरोपी जैसे ही बैग उठाने गया। तभी पुलिस ने धर दबोचा।
अनुसंधान- दौराने विवेचना आरोपी द्वारा उक्त अपराध मे घटना को अंजाम देना पाया गया व आरोपी द्वारा अपना नाम थान सिंह टेखरे को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है जिसमे आरोपी ने फरियादी को जिस फोन नम्बर से काँल किया उसे निशातपुरा की शराब की दुकान एक व्यक्ति से 500 रूपय़े देकर लिया और अपना नाम आदिल बताया उसी मोबाइल से आरोपी द्वारा फरियादी को बार-बार फोन करके 50 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गई ।
अभियुक्त का नाम एवं पता-
थान सिंह टेखरे पिता श्याम कुमार टेखरे उम्र 32 साल नि0म0न0- 05 पीरिया मोहल्ला बिलखिरिया, भोपाल ।
सराहनीय भूमिका-
टीम 01- कार्यवाहक निरीक्षक नीलेश अवस्थी थाना प्रभारी थाना अयोध्यानगर आर0 3554 दिनेश चंदेल। मुख्य भूमिका- आरक्षक 2115 मनोज जाट।
टीम 02- चौकी प्रभारी आनंद नगर उनि संतोष रघुवंशी, हमराह थाना पिपलानी स्टाफ प्र0आर0 2653 सुरेश शर्मा आर0 3178 वृजेश सिंह आर0 3624 जितेन्द्र दांगी।
टीम- 03 सउनि0 संचिन बेड़रे आरक्षक 684 राघवेन्द्र, आर0 3523 जितेन्द्र सिंह।
टीम 04- प्र0आर0 2910 नीलेन्द्र तिवारी प्र0आर 229 आशीष श्रीवास
आर0 दीपक आचार्य, तकनीकी शाखा पुलिस उपायुक्त कार्यालय जोन 2 भोपाल।