छिंदवाड़ा जिला की तहसील बिछुआ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोया एवं ग्राम गांव उमरिया मैं राजस्व विभाग के द्वारा 16/05/2023 को करीबन दोपहर 3:00 बजे
शासन द्वारा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बिछुआ को भवन निर्माण शासकीय भूमि ग्राम उमरिया में मोका जॉच खसरा नम्बर 86 रकबा 4.953 हेक्टेयर भूमि अनुसूचित जाति कल्याण विभाग म.प्र. के नाम पर आवंटित की गई है।
जिसका राजस्व प्रकरण क्रमांक 0025 / अ 19 (3) / 2021-22 जिसका आज दिनांक 16/05/2023 को उक्त विभाग के समक्ष नोटिस बोर्ड लगाया गया एवं हेन्ड ओवर किया गया है। उक्त नोटिश बोर्ड को अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात के समय चोरी कर लिया गया है।
जो कि काफी निंदनीय है जब प्रशासन की चीज ही सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक के लिए यह एक चिंता का विषय है
कन्या शिक्षा परिसर के अधिकारियों के द्वारा
बिछुआ थाना एवं तहसील में चोरी की घटना की सूचना भी दिया गया है
अभी जांच का विषय है
जांच पूर्ण होने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी राजस्व विभाग एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है