शराब परिवहन करते शराब तस्कर गिरफ्तार

30 नग देशी शराब कुल 5.400 बल्क लीटर एवम एक मोटरसाइकिल जप्त आरोपी को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर

पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 30.05.2023 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति रानी बगीचा जाने वाले रास्ते पर शराब बिक्री करने अधिक मात्रा में नीले रंग के बैग में शराब रखकर मो0सा0 बजाज 110 सीसी क्र. सीजी 08 एपी 5416 से जा रहा है सूचना पर मौके पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया मो0सा0 में शराब रखकर जा रहे व्यक्ति को पूछताछ करने पर अपना नाम मंगल तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 10 कुम्हारपारा गंडई थाना गंडई जिला केसीजी का रहने वाला बताया, बैग को चेक किया गया जिसमें 30 पौवा देशी प्लेन शराब सील बंद प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरी हुई जुमला 5.400 बल्क लीटर मिला, उक्त व्यक्ति के पास शराब रखने व शराब परिवहन करने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज नही होने से उसके बैग में रखे 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2400 रू. एवं शराब परिवहन मे प्रयुक्त मो0सा0 बजाज 110 सीसी क्र. सीजी 08 एपी 5416 कीमती 15000 रू. जुमला कीमती 17400 रू. को जप्त किया गया, आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाये जाने से अपराध क्र. 119/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को उसके मौलिक अधिकार से अवगत कराकर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है,जप्त वाहन को राज सात कराने पृथक से कार्यवाही की जा रही है,अभियान जारी है उक्त कार्यवाही में प्र्र.आर. सुन्दरूराम चन्द्रवंशी, आरक्षक भूपेन्द्र कौशिक लकेश्वर पटेल, नरेश ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!