भरतपुर 26 अगस्त
बयाना के कलसाडा में गंभीर नदी के पानी में डूबने से युवक की मौत
भरतपुर. बयाना सदर थाना इलाके के गांव कलसाड़ा में रविवार शाम फिर एक युवक गंभीर नदी के पानी में डूब गया। गांव कलसाड़ा निवासी युवक राजेश (35) पुत्र अतरसिंह जाटव अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नदी में नहाने उतरा था। तभी अचानक गहरे पानी में डूब गया। युवक के पानी में डूबने की सूचना पर पुलिस- प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीण पिछले कई घंटों से नदी के पानी में युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। स्थानीय निवासी शहर पटवारी रोहित कुमार भी नदी के पानी में डूबे हुए युवक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर डिप्टी एसपी अमर सिंह मीणा, तहसीलदार विनोद कुमार मीणा, बीडीओ नरेंद्र सिंह गुर्जर भी मौके पर पहुंच गए। सदर एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि रविवार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे कलसाड़ा गांव निवासी राजेश पुत्र अतर सिंह जाटव अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पार्टी करने रीजवास जाने वाली गंभीर नदी की पुलिया पर गया था। पार्टी करने के बाद तीनों दोस्तों ने नदी में नहाने का मन बनाया और पानी के अंदर उतर गए। तभी अचानक राजेश जाटव गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। फिलहाल नदी में डूबे युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। पिछले 20 दिन में गंभीर नदी, बाणगंगा नदी और पोखर में डूबने से केवल बयाना उपखंड क्षेत्र में ही 12 लोगों की मौत हो चुकी है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे