ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पकडे 3 साइबर ठग

ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पकडे 3 साइबर ठग

 

भरतपुर. ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत जिला पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों से 3 साइबर ठगों को पकड़ा गया है।इनके कब्जे से 5 मोबाइल और 6 फर्जी सिम बरामद की गई हैं। कैथवाड़ा थाना अधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि कैथवाड़ा से डीग जाने वाली रोड़ पर कैथवाड़ा के जंगल में खेड़ा नाम की जगह है। जहां सरकारी टंकी के पास एक युवक बैठा हुआ है। जो ऑनलाइन ठगी का काम करता है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो, वहां एक टीले की आड़ में एक युवक बैठा हुआ था। जिसे घेराबंदी कर पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। तलाशी वे दौरान युवक से 2 मोबाइल और 3 फर्जी कार्ड मिले। मोबाइल को चेक करने पर पता लगा कि आरोपी सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों से ठगी करता है। वहीं पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आईटीआई कॉलेज से पहले पहाड़ी की तरफ एक बंद पड़ी होटल में दो युवक साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी। जिसके बाद घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान दोनों युवकों से 3 मोबाइल और 3 फर्जी सिम बरामद की गई है।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!