कन्नौज के बाबा कालेश्वर मंदिर में कानपुर से आए कलाकारों ने जागरण किया यह जागरण जगदीश सैनी की अगुवाई में हुआ उन्होंने कराया पुत्र उनके बबलू सैनी उन्होंने मिलकर यह जागरण का आयोजन रखा भक्तों का देखने वालों का तांता लगा रहा रात में कलाकारों ने आकर अपनी कलाकारी दिखाइए जिसमें देखने वाले भक्तों का ताता लगा रहा वही जागरण के बाद माता रानी की आरती की गई इसके बाद भक्तों को भंडारा का स्वाद चखा जिसमें भारी संख्या में आसपास के स्थानीय लोगों ने भंडारे का स्वाद चखा वही आयोजक बबलू सैनी ने बताया कि हर साल जागरण कराया जाता है मां चंडी मुखी और कालेश्वरनाथ बाबा के दरबार में भक्तों की सच्ची श्रद्धा है जो अपनी श्रद्धा लेकर बाबा के द्वार मिलता है वह यहां से कभी खाली नहीं जाता है हर साल किसी दिन जागरण का आयोजन किया जाता है जिसमें कानपुर के प्रसिद्ध कलाकार जागरण में मां के गीतों की तुमसे समां बांधते हैं जिसमें वक्त लीन होकर भक्ति में लीन हो जाते हैं वही भंडारे के बाद लोगों ने बाबा के दरबार में सिंगार पूजा अर्चना की
कन्नौज से अमित मिश्रा की रिपोर्ट