ब्रेकिंग, कार्यालय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी देवरिया सदर, जनपद-देवरिया।
पत्रांक- मेनों/र०क10-2025-26

ग्राम मेहड़ा पुरवा में स्थित गाटा संख्या-1647/2 मि0 के विषय में यह शिकायत प्राप्त हुई कि यह एक सार्वजनिक उपयोगिता की बंजर भूमि है जिसपर कुछ लोगों के द्वारा फर्जी इन्द्राज के उपरान्त अवैध अतिक्रमण किया गया था। सदर / अध्यक्ष मजार समिति व अन्य सदस्यों द्वारा अतिक्रमण को अवैध मानते हुए स्वतः हटाने का निर्णय लिया गया है, जो सराहनीय है। मौके पर शाँति व्यवस्था कायम है।