परिवार में पुत्रियों के विवाह के बाद राशनकार्ड संशोधन अब एक आवेदन में संभव
देवरिया 12 जनवरी
जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया है कि अब परिवार में पुत्रियों के विवाह के बाद उनके नाम को मायके के राशनकार्ड से हटाकर ससुराल के राशनकार्ड में शामिल करने की प्रक्रिया आसान कर दी गई है।
पहले इस प्रक्रिया के लिए दो अलग-अलग आवेदन करने पड़ते थे – एक मायके के राशनकार्ड से नाम हटाने के लिए और दूसरा ससुराल के राशनकार्ड में नाम जोड़ने के लिए। नई व्यवस्था के अनुसार, यदि पुत्री का विवाह जनपद या उत्तर प्रदेश के किसी भी अन्य जनपद में हुआ हो, तो मायके और ससुराल के राशनकार्ड का विवरण उपलब्ध कराते हुए केवल एक ही आवेदन पर यह कार्य किया जा सकेगा।
इच्छुक व्यक्ति यह आवेदन किसी भी जनसेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं, या तहसील स्तरीय आपूर्ति कार्यालय या जिला पूर्ति कार्यालय में जाकर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।