थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा चिट फंड कंपनी की आड़ में जालसाजी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

ब्रेकिंग
थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा चिट फंड कंपनी की आड़ में जालसाजी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आनन्द कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री हरीराम यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-434/2025 धारा 316(2)/318(4),316(5) बीएनएस से सम्बन्धित नामजद अभियुक्तगण क्रमशः1. अनिता देवी पत्नी इद्रासन यादव व 2. इन्द्रासन यादव पुत्र पुर्णवासी यादव साकिनान कालाबन थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 12.01.2026 को खरोह चौराहे के पास से गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अवगत कराना है कि दिनांक 27.09.2025 को थाना गौरीबाजार पर वादी श्री रामसमुझ यादव निवासी लबकनी थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया द्वारा तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि वादी द्वारा आस्था लाइफ रियलिटीज लिमिटेड नाम की एक रजिस्टर्ड कम्पनी जो गौरीबाजार हाटा रोड पर संचालित थी, जिसके संचालक उपरोक्त अभियुक्तगण थे, इस कम्पनी ने वादी का और करीब 250 लोगो का करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी करके धनराशि को हड़पकर भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-434/2025 धारा 316(2)/318(4),316(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1.अनिता देवी पत्नी इन्द्रासन यादव निवासी कालाबन थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया
2.इन्द्रासन यादव पुत्र पूर्णवासी यादव निवासी कालाबन थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राहुल कुमार सिंह थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया
2.उ0नि0 महेन्द्र प्रताप चौधरी थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया
3.का0 मुमताज अंसारी थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया
4.का0 सुरजीत यादव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया
5.म0का0 लीलावती थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!