सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेखा यादव ने किया मचकुंड रोड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेखा यादव ने किया मचकुंड रोड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान् अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर संजीव मागो के निर्देशन में दिनांक 13.01.2026 को रेखा यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धौलपुर द्वारा मचकुंड रोड फायर स्टेशन के पास स्थित रेन बसेरे का निरीक्षण किया।
सचिव द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा सर्दी से बचाव हेतु आश्रय स्थल संचालित किये गये हैं। कोई भी व्यक्ति इन आश्रय स्थलों में निःशुल्क रात्रि विश्राम कर सकता है। जरूरतमंद, बेसहारा एवं असहाय व्यक्तियों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए और सर्दी से अपना बचाव करना चाहिए। आश्रय स्थल में रूकने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
सचिव रेखा यादव ने निरीक्षण दौरान रैन बसेरों में सर्दी से बचाव हेतु मूलभूत सुविधाएं जैसे- कम्बल, रजाई, गद्दे, स्वच्छ पेयजल, पुरूष एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक ठहरने की व्यवस्था के साथ शौचालय की साफ-सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान रेन बसेरे के मुख्य द्वार पर गंदगी पाई गई एवं पानी का रिसाव भी था जिस पर सचिव ने इंचार्ज को मुख्य परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए एवं निरीक्षण दौरान रेन बसेरे के अंदर स्थित भूतल पर महिलाओं के एक कमरा था निरीक्षण दौरान कोई भी महिला उपस्थित नहीं थी एवं कमरे में भी कबाड़े का सामान था एवं महिला एवं पुरुषों के लिए अलग से कोई भी इंद्राज नहीं किया था इस पर भी सचिव ने इंचार्ज को निर्देशित किया कि कमरे से एस्ट्रा सामान हटाने एवं महिला एवं पुरुष के लिए कमरों का इंद्राज करें एवं भूतल पर ही रेन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए रसोई घर का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां पर रोटी एवं सब्जियों का चैक किया गया एवं निरीक्षण दौरान प्रथम मंजिल पर पुरुषों के लिए दो कमरे थे निरीक्षण दौरान वहां पर एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिससे सचिव ने रहने खाने-पीने एवं मेडिकल सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली एवं आने का कारण भी पूछा गया तो व्यक्ति ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण वह रेन बसेरा में आया है एवं रजिस्टर में उस व्यक्ति की भी एंट्री चैन की गई एवं सचिव ने इंचार्ज से पूछा कि ठहरने वाले व्यक्ति जिनके पास आई.डी. उपलब्ध नहीं होती हों उनकी कैसे एंट्रियां होती है तो इंचार्ज ने बताया कि उसकी वीडियो बनाई जाती है एवं जिनके पास आई.डी. होती है उनसे आईडी ली जाती है एवं मोबाइल नं. भी लिखे जाते हैं एवं निरीक्षण दौरान सर्दियों के मौसम को देखते हुए खिड़कियों पर पर्दे भी नहीं थे इस मौके पर सचिव ने खिड़कियों में पर्दे लगाने के भी निर्देश दिए एवं सचिव ने इंचार्ज को निर्देशित किया कि सभी ठहरने वाले व्यक्तियों को रहने खाने-पीने,ं मेडिकल सुविधाओं एवं साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया।
इस मौके पर आश्रय स्थल निरीक्षण के सचिव रेखा यादव के अलावा प्रशांत शर्मा, दिनेश दीक्षित, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टेनो राहुल डंडोतिया उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!