जरूरतमंदों की मदद करने से मन प्रसन्न रहता है नरेश रावत

आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को श्री अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से समाजसेवियों ने साधु संतों के बीच मनाया संक्रांति का पर्व मनाया संक्रांति के अवसर पर अन्नपूर्णा रसोई के परियोजना अधिकारी नरेश रावत आज जानना अस्पताल के सामने रसोई पर उपस्थित हुए सभी ने उनका माला पहनकर एवं शॉल उड़कर स्वागत किया रावत ने बोलते हुए कहा कि संक्रांति दानपुण्य का महापर्व है यह फलदायी अवसर है, रावत एवं समाजसेवियों के हाथों से कंबल वितरण किए गए एवं उनको बिठाकर भोजन प्रसादी खिलाई, रावत ने कहा जरूरतमंदों की मदद करने से मन प्रसन्न रहता हैं, पूर्व उप शिक्षा निदेशक गणेश कुमार धाकरे ने कहां कि अन्न दान से बड़ा कोई दान नहीं, पूर्व प्राचार्य दयाकांत सक्सेना ने कहा कि दानपुण्य हमारी सनातन संस्कृति का हिस्सा है इसमें हमको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए कार्यक्रम में भामाशाह राजीव सक्सेना, मनीष सक्सेना, प्रशांत शर्मा, अंजू श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार, निर्मल गर्ग, मुकेश सक्सेना राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा, योगेश कांत, दिवाकांत, शोभित सक्सैना, कृष्णा कुमार परमार, मुन्ना खान, मुन्नी देवी, विशाल माहौर आदि लोक उपस्थित रहे l
ब्यूरो चीफ धौलपुर