एक फरबरी को विराट हिंदू महासम्मेलन के लिए गांव मांगरोल किया गया

धर्म ध्वजा एवं भूमि का पूजन विराट हिंदू महासम्मेलन के लिए गांव मांगरोल किया गया धर्म ध्वजा एवं भूमि का पूजन किया गया, जिला सह मंत्री मनोज सोनी ने ने बताया एक फरवरी 2026.को मांगरोल मंडल में होगा विराट हिंदू महासम्मेलन का आयोजन,गांव मांगरोल में 7 गांव के हिंदू समाज के प्रबुद्ध जन एवं माताएं ध्वजापूजन में शामिल हुई,हिंदू सम्मेलन के मांगरोल उपाध्यक्ष जगदेव लोधा,बालगोविंदपुरा के उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा,लूलापुरा उपाध्यक्ष रामखिलाड़ी कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष दिवारीलाल प्रजापति जी एवं गांव के हिंदू समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे, संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा