कांग्रेस में मतदाता सूची नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाए आरोप।राजाखेड़ा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ने निर्वाचन अधिकारी विधानसभा राजाखेड़ा एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के नाम से तहसीलदार को सौपा ज्ञापन ।
राजाखेडा। राजाखेड़ा विधानसभा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी विधानसभा राजाखेड़ा के नाम से राजाखेड़ा तहसीलदार दीप्ति देव को ज्ञापन सौपा, राजाखेड़ा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने ज्ञापन मैं मांग की है। मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में बिना किसी ठोम कारण एवं विवरण के बडी संख्या में फार्म 7 जमा किये जाने के संबंध में त्वरित हस्तक्षेप हेतु अनुरोध तथा जमा किए गए फार्म-6, 7 एवं 8 की सकलित सूची उपलब्ध कराने की मांग की है।निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने ज्ञापन देकर राजाखेड़ा तहसीलदार दीप्ति देव से कहा राजस्थान प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थापित की जा रही है। दिनांक 12 दिसम्बर, 2025 की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है तथा दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि दिनांक 12 दिसमबर, 2025 में 15 जनवरी, 2026 तक निर्धारित की गयी थी।
नियमानुनार इलेक्ट्रोल मेन्यूजन 2023 के पैरा संख्या 11.3.2(2) के अनुसार बन्क आवेदन पास नहीं किये जा सकते है। व्यक्तिगत मतदाता केवल एक ही फॉर्म जमा कर सकते हैं, दावा अथवा आपत्ति हेतु प्रस्तुत कर सकता है, जबकि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बीएलए 2 प्रतिदिनअधिकतम 10 फॉर्म ही जमा करा सकते है। फार्म में मतदाता की सपूर्ण जानकारी उसका मोबाईल नंबर, साक्ष्य, अंडरटेकिंग सलग्र होना आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई है कि एसडीएम कार्यालय में नियमों के विरुद्ध एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ही दिन में सैकड़ों से लेकर हजारों की संख्या में फॉर्म 7 एवं फॉर्म 6 प्रस्तुत किए गए है, जो कि स्पष्ट रूप में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है तथा इसे आवेदनों पर किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जाए। अगर ऐसे सभी नियम विरुद्ध जमा फॉर्म 6,7 एवं 8 की संकलित सूची कांग्रेस पार्टी को नियमानुसार उपलब्ध करवाई जाए। बल्क में जमा हुए आवेदनों पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जावे। साथ ही नियम विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत्त करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रारंभ की जाये। ज्ञापन देने बालों में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नहीं निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन, राजाखेड़ा कांग्रेस शहर अध्यक्ष नवल सिंह तोमर, नाहरसिंह जाटव, होत्तम सिंह पहाड़िया, रवि खान अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे.। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा