धौलपुर पुलिस
जिले में एरिया डॉमीनेशन की कार्रवाई का चला विशेष अभियान
धौलपुर पुलिस की 57 टीमों ने अलग अलग 296 स्थानों पर दबिशें देकर हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, ईनामी, अवैध शराब, अवैध खनन, अवैध हथियारों का अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ एवं वांछित अपराधियों सहित कुल 171 व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई।
आज अलसुबह से जिले भर में हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, ईनामी, अवैध हथियार, अवैध शराब व मादक पदार्थों का लगातार अवैध अपराध करने वाले व्यक्तियों एवं वांछितो के ठिकानों पर पुलिस टीमों द्वारा डाली गई औचक दबिशें
25 फरार चल रहे वारंटियों को किया गया गिरफ्तार।
अभियान के दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 316 अवैध देशी शराब के पव्वे किए गए जब्त।
एरिया डॉमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस थाना बसईडांग द्वारा अवैध देशी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस मुख्यालय एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर कैलाश चंद्र विश्नोई आईपीएस के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिले में आज अलसुबह से दोपहर तक एरिया डॉमीनेशन की कार्यवाही के अन्तर्गत अवैध हथियार, अवैध खनन, अवैध शराब, मादक पदार्थों व अवांछित गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए धौलपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया| इस अभियान के अन्तर्गत आज पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाडी कमल कुमार जांगिड के सुपरवीजन में सभी थानों पर विशेष टीमे गठित कर अलग अलग स्थानों पर दबिशें दी गई| इस अभियान में करीब 238 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 57 टीमों ने कार्रवाई में भाग लेकर 298 स्थानों पर दबिश देकर 171 व्यक्तियों को गिरफ्तार/इंसदादी कार्रवाई की गई है। अभियान में 14 सामान्य प्रकरणों में वांछित, 02 जघन्य प्रकरणों में वांछित, 25 स्थाई वारंटियों /गिरफ्तारी वारंटियों को, 18 स्थानीय एवं विशेष अधिनियमों के तहत नवीन प्रकरणों में व इंसदादी कार्रवाई में 112 व्यक्तियों को 170 बीएनएस में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है|
पुलिस की टीमों ने 25 गिरफ्तारी/ स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
एरिया डॉमीनेशन अभियान के अन्तर्गत पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिले भर में 25 गिरफ्तारी/ स्थाई वारंटियो को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसमें 22 गिरफ्तारी वारंटियों, 03 भगौड़े/स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
अभियान के दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 316 अवैध देशी शराब के पव्वे किए गए जब्त।
एरिया डॉमिनेशन अभियान के अन्तर्गत 06 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर 316 अवैध देशी शराब के पव्वो को जब्त किया गया है। इसके अन्तर्गत थाना कौलारी पुलिस द्वारा 55 अवैध देशी शराब के पव्वे, थाना मनियां पुलिस द्वारा 40 अवैध देशी शराब के पव्वे, थाना राजाखेड़ा पुलिस द्वारा 57 अवैध देशी शराब के पव्वे, थाना सदर धौलपुर द्वारा 56 अवैध देशी शराब के पव्वे व थाना कंचनपुर पुलिस द्वारा 52 अवैध देशी शराब के पव्वे जब्त किए गए हैं।
पुलिस थाना बसईडांग द्वारा अवैध देशी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।
एरिया डॉमिनेशन अभियान के अन्तर्गत थानाधिकारी थाना बसईडांग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भागेन्द्र पुत्र अमृतलाल निवासी मुरहन का पुरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर को अवैध देशी कट्टा 315 बोर मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया है कि जिले में लगातार पुलिस की टीमें अवैध गतिविधियों में संलिप्त, वांछित अपराधियों, वारंटियों एवं ईनामी बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है, जिले में असामाजिक तत्व व वांछित अपराधी पुलिस के रडार पर है, जिनके खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी रहेगी। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर