पुरानी छावनी में बरसों पुरानी पानी की समस्या

धौलपुर पुरानी छावनी में बरसों पुरानी पानी की समस्या से जलदाय विभाग के दो अधिकारी कनिष्ठ अभियंता कृष्णकांत उपाध्याय एवं सहायक अभियंता कृष्णकांत ने दिलाई निजात, राज दरबार वाले हनुमान जी पुरानी छावनी क्षेत्र के ग्रामीणों को लगभग एक दशक से चले आ रहे भीषण पेय जल संकट से आखिरकार स्थाई राहत मिल गई जलदाय विभाग की ओर से क्षेत्र में पाइपलाइन डालकर आधुनिक मोटर पंप की स्थापना कर हर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का सराहनीय कार्य पूर्ण किया गया है पुरानी छावनी के समस्त ग्रामीणों ने पानी पहुंचाने के बाद खुशी जताते हुए इन दो अधिकारियों का स्वागत सम्मान किया और कहा आप दोनों ने बहुमूल्य समय निकालकर हमारे गांव की बहुत बड़ी समस्या का समाधान किया है पुरानी छावनी के निवासियों ने बड़े बुजुर्ग महिलाओं ने दोनों अधिकारियों की जमकर तारीफ की अधिकारियों ने भी कहा कि जो हमारा फर्ज था वह हमने आपके प्रति अदा किया है।

 

 

संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!