ब्रेकिंग न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ साहिल
मोबाइल नंबर 7999509427
प्रगति सोपान समिति व युवा मंडल के द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर गोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया
अमरवाड़ा-8 मई मातृ दिवस के अवसर पर आजाद वार्ड मैं रविवार को प्रगति सोपान समिति व प्रगति युवा मंडल के तत्वधान में एक गोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक के के उरमलिया एवं जन अभियान परिषद अमरवाड़ा विकासखंड की समन्वयक वंदना राकेसिया के मार्गदर्शन निर्देशन में गोष्टी रैली आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में प्रगति सोपान समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन के द्वारा भी संबोधित कर मातृ दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जो लाडली लक्ष्मी उत्सव 2.0 का शुभारंभ किया जा रहा है उससे संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी छात्रों को दी गई।
प्रगति सोपान युवा मंडल के अध्यक्ष अंशुल जैन के द्वारा उपस्थित मातृ शक्तियों को स्वास्थ्य सुरक्षा व आत्म सुरक्षा विषय पर चर्चा कर संबोधित कर मार्गदर्शन दिया गया।
इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं प्रगति युवा मंडल के सदस्य अंकुर जैन रमेश बंजारा अंकुश सूर्यवंशी लक्ष्य जैन रोहित यादव एवं बड़ी संख्या में युवा वर्ग वार्डवासी महिलाएं भी मौजूद रही। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एनवाईवी कु.आकृति जैन के द्वारा किया गया।
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से जिला ब्यूरो चीफ साहिल