कृषक सेवा सहकारी समितियों से जुड़ी समस्याओं पर किसानों के व्यापक हित में , समुचित कदम उठाने हेतु आवाहन

बिग ब्रेकिंग न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट
MN 7999509427
सम्माननीय श्री कमल जी पटेल,
मान. मंत्री, कृषि विकास एवम किसान कल्याण, मप्र
(प्रभारी मंत्रीजी,जिला छिदंवाडा)

आदरणीय भाई साहब,
सादर प्रणाम, जय श्री बलराम||
विनम्र निवेदन है की जिले एवम प्रदेश के किसान भाइयों के हित में कृषक सेवा सहकारी समितियों से जुड़ी निम्नलिखित समस्याओं पर किसानों के व्यापक हित में , यथाशीघ्र विचार करते हुए समुचित कदम उठाने का कष्ट करेंगे: –
1. विगत दिनों जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के निर्देश पर समस्त कृषक सेवा सहकारी समितियों में, ऋणी किसान बंधुओं के खातों को अब नया ऋण देते समय पहले बंधक mortgage बनाया जा रहा है। नीतिगत रूप से सही होते हुए भी इस मामले में व्यवहारिक समस्या यह है, की आगामी चुनावों के पहले यह कदम किसानों के लिए किसी वज्रघात से कम साबित नहीं होगा। क्योंकि चूंकि सहकारी समितियां अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों की तुलना में, कम साखसीमा बनाते हुए कम ऋण देती हैं, अतः अधिकतर किसानों ने एक ही खाते पर किसी एक अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक से भी कर्ज लिया हुआ है।
अतः अब चूंकि तकनीकी रूप से जब यह संभव ही नहीं है, की एक ही जमीन को दो जगह बंधक बनाते हुए किसानों को दो बैंकों से ऋण मिल जाए। अतः ऐसी स्थिति में उसे किसी एक जगह से ही ऋण मिल सकेगा, दूसरी जगह से नहीं। इस वजह से अधिकतर मामलों में, इसी वर्ष से ही किसानों को कुल मिलाकर, कम ऋण प्राप्त हो सकेगा। इस स्थिति में व्यापक असंतोष पैदा होने की स्थिति सरकार के समक्ष उपस्थित होगी। अतः यह बंधक बनाने का कार्य बाद में व्यवहारिक योजना बनाकर भविष्य में किया जाना ही बेहतर होगा।
2. साथ ही यह भी निवेदन है की चूंकि वर्तमान समय में सेवा सहकारी समितियां द्वारा किसानों को उनकी जमीन के एवज में राष्ट्रीकृत बैंकों की तुलना में, काफी कम साख सीमा बनाकर कम ही ऋण प्रदाय किया जाता है, एवम साख सीमा में उनकी तरह से प्रतिवर्ष @ 10% वृद्धि भी नहीं की जाती है। जिससे किसान बंधु न तो अपनी कृषि लागत संबंधी आवश्यकता पूरी कर पाते हैं, ना ही प्रति वर्ष बढ़ती लागत के अनुरूप अधिक बढ़ता हुआ ऋण प्राप्त कर पाते हैं।
अतः अनुरोध है की किसानों की साख सीमा बनाते समय प्रति एकड़ ऋणमान को पर्याप्त बढ़ाया जाए, प्रति किसान को ऋण प्रदाय की अधिकतम सीमा 3 लाख रुपए को बढ़ाकर कम से कम पांच लाख किया जाए (जिसमें मात्र 3 लाख तक का ऋण ही शून्य प्रतिशत में दिया जाए, एवम शेष सामान्य ब्याज दरों पर)। तथा ऋण सीमा में प्रति वर्ष 5 – 10/% की वृद्धि करने की योजना भी लागू की जाए।
विनम्र निवेदन है की उपरोत सुझावों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए, किसान हित में इन्हें तत्काल लागू करवाने का कष्ट करेंगे।
सादर सेवा में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
प्रतिलिपि-
1.श्री विवेक बंटी साहुजी भाजपा जिलाध्यक्छ छिदंवाडा
2 मान सौरभ सुमनजी जिला कलैक्टर छिदंवाडा
3 पूर्व कृषि मंत्री मप्र शासन मान. चौ चन्द्रभान सिहंजी
4 मान. उप संचालक कृषि विभाग छिदंवाडा
5.श्री संतोष पारिकजी जिला प्रभारी भाजपा जि छिदंवाडा
6 श्री संजय सक्सैनाजी प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा भाजपा मप्र
7 श्री संजय पटेल जिला अध्यक्छ किसान मोर्चा छिदंवाडा
निवेदक
समस्त किसानबंधु चौरई विधानसभा जि-छिदंवाडा एवं
संदीप रघुवंशी (अध्यक्छ जनाधिकार किसान सेवा समिति मप्र)
पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा किसान मोर्चा मप्र
पूर्व प्रदेश कार्य सदसय युवा मोर्चा मप्र
पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा जिला छिदंवाडा
सदस्य
भाजपा किसान मोर्चा, मप्र

R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7999509427

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!