बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक सहित कई ब्लॉक में
परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध
लोकेशन भीमपुर
संवाददाता इदरीश विरानी
परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा जिले में नि:शुल्क एम्बुलेंसों का संचालन किया जा रहा है। इन एम्बुलेंसों द्वारा गर्भवती माताओं, बच्चों, दुर्घटना प्रकरण एवं अन्य मरीजों को चिकित्सालय तक नि:शुल्क परिवहन सुविधाएं दी जा रहीं हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने बताया कि परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा बैतूल जिले में निर्धारित लोकेशन चूनाहजूरी, दामजीपुरा, गुरूवापिपरिया, रम्भा, खामला, केलबेहरा, आठनेर, घोड़ाडोंगरी सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में 08 एम्बुलेंसों द्वारा आपातकालीन स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। वही बताया गया कि जिला संचालक गौतम मीणा गिरधर जी मोहित जी द्वारा कहा गया की मंगलवार 10 मई से परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा दो और एम्बुलेंस संचालित की जा रही क्षेत्र के मरीजों को नि:शुल्क परिवहन सेवाएं प्रदाय की जाएंगी। नि:शुल्क एम्बुलेंस परिवहन सेवा प्राप्ति हेतु संस्था का कॉल सेंटर नम्बर 6265806651 है। आवश्यकता पड़ने पर उक्त कॉल सेंटर के नम्बर पर जरूरतमंद द्वारा कॉल करने पर नि:शुल्क एम्बुलेंस परिवहन सेवाएं उपलब्ध हो जाएगी परिवार एजुकेशन संस्था एक समाज सेवी संस्था है जो निरंतर बैतूल जिले में सेवा भाव से कार्य कर रही है