बिजली बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान नल जल योजना हो रही प्रभावित
लोकेशन भीमपुर
संवाददाता इदरीश विरानी
बिजली कटौती से आम लोगों जनजीवन बेहाल
वही ग्रामीणों के गाय भैंस इत्यादि जानवर पानी के लिए त्राहि-त्राहि
5 किलोमीटर दूरी से आकर निजी प्याऊ रंभा में पानी पिलाना पड़ता है
ब्याव में आकर जानवर पानी पी रहे हैं वही कमलेश के द्वारा बताए गए गांव का गाय चराने वाला हूं हमारे यहां गाय को पीने के लिए पानी तो है पर उनकी बिजली के परेशानी से यह हाल हो रखा है हमारे गाय बैलों को पानी पिलाने की बेहद समस्या बनी हुई
बिजली कटौती से रंभा चांदु पल्सया ऊती जामू अनेकों गांव मे
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की किल्लत ने आम लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है। बिजली शनिवार की रात में 12 से 2 तक रहती है वहीं रविवार को दिन भर आंख मिचौली की तरह आना-जाना करती रही दोपहर में लोग पानी के लिए तड़पते रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली विभाग की हरकतों से जनता में काफी आक्रोश है वहीं बिजली विभाग से जानकारी मिल रही है कि लोडसेटिंग के कारण बिजली काट रहे हैं ऊपर से बंद रहती है हम बेवजह बंद नहीं करते हैं परंतु कई बार देखा गया है कि रात में अक्सर बिजली बंद कर दी जाती है वहीं छोटे-छोटे बच्चे बुजुर्ग महिला बहुत परेशान हो जाते हैं