बिग ब्रेकिंग न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ साहिल
मोबाइल नंबर7999509427
8878420082
कांगे्रस सेवादल द्वारा देहात थाना ,कुंडीपुरा थाने सहित जिले के रिक्त पडे़
थानों में टी.आई.रैंक के पुलिस अधिकारी नियुक्त किये जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की
छिन्दवाड़ा:- कांगे्रस सेवादल का प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर यह मांग की कि छिन्दवाड़ा जिले के जिन थानों में टी.आई.रैंक के अधिकारी के विगत थाने रिक्त है। जैसे देहात थाना ,कुंडीपुरा थाना ,पांढुर्णा थानों में स्थायी पुलिस अधिकारी टी.आई रैंक के अधिकारियों की शीघ्र नियुक्ति की जायें। यह मांग आज कांगे्रस सेवादल के पदाधिकारियों के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक से की गयी। कांगे्रस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि जिले में लगभग 24 थाने है लेकिन अधिकतर थानों में टी.आई.रैंक के अधिकारी पदस्थ नहीं है यह रिक्त थाने पडे़ हुये इन थानों को थाना प्रभारियों के माध्यम से संचालित किया जा रहा हैं। जबकि कई योग्य पुलिस अधिकारी लाइन में अटैच है लेकिन उन पुलिस अधिकारियों को रिक्त पडे़ थानों में पदस्थ नहीं किया जा रहा है। थानों में योग्य अधिकारी नहीं होने से कई थानों में महत्वपूर्ण कार्यवाहियाॅं प्रभावित हो रही है और कई अपराधों पर कई कई महीनों तक अधिकारी के न होने से कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं। रिक्त पडे़ थाना क्षेत्रों में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और इन क्षेत्रों में अपराधों पर कोई प्रतिबंध एवं अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसलिये इन थानों में स्थायी पुलिस टी.आई. रैंक के अधिकारी जैसे लंबे समय से देहात थाना ,कुंडीपुरा थाना एवं अन्य थाने थाना प्रभारी के भरोसे चल रहे है। इन थानों में शीघ्र ही स्थायी पुलिस टी.आई रैंक के अधिकारी पदस्थ किया जायें ,साथ ही साथ यही भी मांग की गयी कि जिलों के थानों में स्टाॅफ की अत्यंत कमी है इन थानों में स्टाॅफ की कमी को पूरा किया जायें। ग्रामीणों क्षेत्रों में रात्रि गश्त नहीं हो पा रही है ग्रामीणों क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाई जायें। स्टेडियम ग्राउण्ड के पास शहीद स्मारक पर यातायात पुलिस द्वारा यू टर्न बनाया गया है लेकिन यातायात का कोई पुलिसकर्मी यहाॅं पर नहीं होने के कारण लगातार एक्सीडेंट हो रहे है यहाॅं पर इस पाइंट पर स्थायी पुलिस कर्मी नियुक्त किया जायें। ग्रामीणों क्षेत्रों में आसानी से पुलिस से संपर्क हो सकें । इसलिये बीट प्रभारियों का नंबर ग्रामीणों क्षेत्रों बीट प्रभारियों का मोबाईल नंबर ग्रामीण क्षेत्र के चैराहों पर लिखा जावें ताकि ग्रामीणों को आसानी से पुलिस से मदद ले सकें। छिन्दवाड़ा शहर के चैराहों पर आम जनता को यातायात के नियमों से अवगत कराने के लिये माइक सैट लगाये गये है जो कई दिनों से बंद पडे़ है उन्हें चालू कराये जायें। कई चैराहों पर ट्राॅफिक सिंगल बंद है ट्राॅफिक सिंगल को प्रारंभ किया जायें। साथ ही साथ में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने यह भी मांग की है कि कांगे्रस सरकार के समय पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश दिया जाता था यह अवकाश पुनः पुलिसकर्मी को दिया जायें इन सारी मांगों को लेकर कांगे्रस सेवादल के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजू सिंह से मिलकर यह मांग पत्र के माध्यम से यह मांग की है इन मांगों को शीघ्र पूरा किये जाने की बात कहीं गयी हैं। इस अवसर पर कांगे्रस सेवादल के निम्न पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें कांगे्रस सेवादल के जिला उपाध्यक्ष राजेश मरकाम ,कांगेस सेवादल के नगर प्रमुख दिनेश डेहरिया ,अखिलेश पवार सहित अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से जिला ब्यूरो चीफ साहिल
विज्ञापन एवं खबर के लिए संपर्क करें 7999509427