जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट
मोबाइल नंबर 7999509427
8878420082
अज्ञात कारणों से घर में लगीं आग,दो मवेशीं जिंदा जले वहीं मकान मालिक भी आग में झुलसा।
घर रखा ग्रहथी का सम्पूर्ण समान जलकर हुआ खाक।
बिछुआ। बिछुआ ब्लाक के ग्राम पंचायत जमनिया खुर्दे निवासी राधेश्याम मरावी के घर बिती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी से घर के अन्दर में बंधी दो बकरियां आग में जिंदा जल गई वहीं आग बुझातें समय राधेश्याम मरावी भी झुलस गये उनके शरीर का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा आग में जल गया साथ ही घर में रखी ग्रहथी का समान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आगजनी से लगभग दो लाख रूपयें के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
आगजनीं कि खबर लगते ही पहुंचे क्षेत्रीय विधायक – ग्राम जमनियांखुर्दे निवासी राधेश्याम मरावी के घर लगीं आग कि खबर लगते ही क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी के साथ जिला महामंत्री इन्र्दपाल पटेल,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, वरिष्ठ नेता असलम खान,क्षेत्रीय अध्यक्ष युवराज देशमुख, समन्वयक सुखदेव सरयाम आगजनी से पीडित परिवार से मिलने पहुंचें। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि दी एवं पीडि़त परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
पीडि़त परिवार ने स्थानीय प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप- आगजनी से पीडि़त राधेश्याम मरावी ने खमारपानी तहसीलदार और चौकी प्रभारी खमारपानी पर गंभीर आरोप लगायें।पीड़ित परिवार ने बताया कि परिजन एवं मित्र रात से चौकी खमारपानी में आगजनी की रिपोर्ट कराने लिये बैठे है।मगर दूसरे दिन तक चौकी प्रभारी ने हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।वहीं तहसीलदार ने भी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे है।जबकि हमारे द्वारा तहसीलदार महोदय जी को आगजनी की सूचना दे दी गई है।अभीं कौई बड़े परिवार के यहा यहा घटना हो जाती तो पूरा अमला रात में ही पहुंच जाता है।जबकि हमारे यह तो दूसरे दिन भी स्थानीय प्रशासन कौई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है।
इनका कहना है
मुझे जैसे ही घटना कि जानकारी प्राप्त हुई मैंने स्थानीय प्रशासन को घटना कि नुकसानी का जांच के आदेश दिए हैं पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी विधायक सुजीत सिंह चौधरी
इनका कहना है
मुझे स्थानीय कार्यकर्ताओं से जानकारी मिली थी मैंने सांसद महोदय से बात कर आर्थिक सहायता देने कहा है हम परिवार के साथ है
पृथ्वीराज ठाकुर
अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिछुआ
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
विज्ञापन एवं खबर के लिए संपर्क करें 7999509427