जुआ खेलते 6 जुआरियों से नगदी 30,630 रूपयें, 4 नग मोटर सायकल एवं 2 नग मोबाईल जप्त

R.9 भारत
जिला ब्यूरो चीफ-ललित भोई आनंद भोई
स्थान-महासमुंद
दिनांक-14-11-2021

 

 

: जुआ खेलते 6 जुआरियों से नगदी 30,630 रूपयें, 4 नग मोटर सायकल एवं 2 नग मोबाईल जप्त

 

 

पिथौरा- पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ-सट्टा, आदि पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबीरों को सक्रिय कर जुआ खेलने/खिलने वालो पर नजर रखी जा रही थी। दिनांक 14.11.21 को मुखबीर से सूचना मिली की पिथौरा में जुआ खेला एवं खिलाया जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर जुआ खेलने वाले स्थान का तस्दीक किया गया तो आर.के. भवन पिथौरा में बहुत से लोगो जुआ खेलते मिलें।

थाना पिथौरा एवं सायबर सेल की टीम संयुक्त रूप आर.के. भवन में रेड की कार्यवाही कर 1. रवि अग्रवाल पिता शंकरलाल अग्रवाल उम्र 33 वर्ष साकिन पुराना आर के वीडियो थाना पिथौरा 2. फरीद खान पिता करीम खान उम्र 27 वर्ष लाखा गढ़ पिथौरा 3. निक्कु उर्फ रणवीर सिंह पिता इंद्रजीत सिंह उम्र 30 वर्ष बागड़ पारा पिथौरा 4. ऋषि अग्रवाल पिता शंकरलाल अग्रवाल 25 वर्ष पुराना वीडियो पिथौरा 5. राजेश अग्रवाल अग्रवाल 44 वार्ड नंबर 6 पुराना वीडियो पिथौरा 6. ईश्वर लाल सिंघल पिता कमल सिंघल उम्र 52 वर्ष साकिन मंदिर चैक पिथौरा को जुआ खेलते पकड़ा गया। जुआरियो के पास एवं फड़ सें नगद 30670 रूपये, ताशपत्ती, 04 मोटर सायकल, 02 नग मोबाईल को जप्त कर थाना पिथौरा में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अनु. अधिकारी पुलिस पिथौरा विनोद कुमार मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरी. केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी उनि. संजय सिंह राजपूत, सउनि. विकास शर्मा, प्रकाश नागरची प्रआर. श्रवण दास, मिनेश धु्रव, आर. कामता आवड़े, रवि यादव, शैलेष ठाकुर, लाला राम कुर्रे, दानवीर, उमेश साहू द्वारा की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!