पी०एन०बी० आरसेटी द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन में 27 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया

ललितपुर । ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित पीएनबी आरसेटी, ललितपुर द्वारा 27 महिलाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से व आत्मनिर्भर बनाने हेतु 30 दिवसीय प्रशिक्षणोपरान्त आज मूल्यांकन परीक्षा में सभी परीक्षाणर्थियों के सफल होने पर उनके प्रमाण पत्र वितरण के समापन कार्यक्रम के अवसर पर निदेशक आरसेटी मनोज कुमार द्वारा मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री कुमार गौरव ललितपुर का स्वागत किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा प्रशिक्षणाथियों को ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन को स्व-रोजगार के रूप में अपनाने के लिये शुभकामनाऐं देते हुए बताया कि ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन एक उभरता हुआ स्व-रोजगार है। जिसमें सफल उद्यमिता की अपार सम्भावनायें है कार्य शुरू करने व आगे बढ़ाने हेतु अगर पूंजी की आवश्यकता आन पड़ती है तो बैंक हर सम्भव मदद को तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने बैंक योजनाओं, बचत व व्यय में सामंजस्य स्थापित करने के लिये स्व-रोजगार अपनाने को कहा और कहां कि भविष्य में स्व-रोजगार के माध्यम से ब्यूटी पार्लर एक लाभकारी व्यवसाय है जो कम कीमत पर शुरू कर अधिक लाभ की ओर ले जा सकता है।आरसेटी निदेशक मनोज कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सफलता पूर्वक 30 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुये सफल उद्यमी के रूप में स्वयं को प्रशिक्षित करने हेतु जो रूचि दिखाई गयी उसके लिये धन्यवाद व शुभ आशीष प्रदान किया गया और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि यदि स्व-रोजगार शुरू करने हेतु किसी को वित्तीय ऋण की आवश्यकता पड़े तो कार्यालय आकर अपनी ऋण पत्रावली तैयार कराके सम्बन्धित बैंक को प्रेषित कर दी जायेगी। बाहर से परीक्षार्थियों के मूल्यांकन हेतु पधारे मूल्यांकन कर्ता बी०बी०लाल तथा सपना रिछारिया ने समवेत स्वर में कहा कि यह निःसंदेह एक अच्छा बैच है इनके लगन व समपर्ण को देखते हुये इनमें सफल उद्यमी बनने की अपार सम्भावनायें हैं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ इन हाउस फैकल्टी रूपेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अन्त में निदेशक महोदय द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ में कार्यालय सहायक नंद किशोर, सुनील कुमार, राजीव रैकवार उपस्थित रहें ।
ललितपुर से प्रमोद बबेले की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!