कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशनुसार अवैध हथियार अवैध शराब अवैध तस्करी एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत आज कोटा ग्रामीण पुलिस थाना खातौली द्वारा एक और कार्यवाही करते हुए अवैध कट्टे के साथ एक मुलजिम को धारा 3 बटा 25 के तहत गिरफ्तार किया गया।
वी…
खातोली पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप राठौड़ ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 12 मई 2022 को शाम को गश्त के दौरान एवं मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रामलखन पुत्र लड्डू लाल जाति केवट उम्र 37 वर्ष निवासी खटकड़ थाना खंडार जिला सवाई माधोपुर को पुलिस चेकिंग नाकाबंदी के दौरान खातौली कस्बे के गांव देवनीमडिया तिराहे पर मुलजिम रामलखन से एक देसी अवैध कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया मुलजिम के खिलाफ आर्म्स एक्ट मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई जारी।
✍️कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी