खेरागढ़ में नशेड़ी पति से परेशान पत्नी ने धारदार हथियार से ताबड़ तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतारा

लोकेशन आगरा
रिपोर्टर संजय सिंह
9027037341

 

खेरागढ़ में नशेड़ी पति से परेशान पत्नी ने धारदार हथियार से ताबड़ तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतारा

आगरा: ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में बीती रात्रि शराबी पति से परेशान पत्नी ने धारदार हथियार से पति पर हमला बोल दिया। हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए आगरा ले गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पत्नी को पकड़ने में जुट गई हैं।

जानकारी के अनुसार मामला बीती रात्रि करीब नौ बजे के थाना बसई जगनेर के गुगावंद का हैं। 35 वर्षीय देवेंद्र पुत्र गोलेराम घर पर शराब पीकर पहुंचा। शराब के नशे में टल्ली देखकर पत्नी गिरजा देवी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आग बबूला हो उठी। उसने पति को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया जिससे झगड़ा शुरू हो गया। पत्नी के हाथ धारदार हथियार लग गया जिससे उसने ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर अन्य परिजन और ग्रामीण पहुंच गए। उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए आगरा ले गए। आगरा अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जानकारी करने में जुट गई। थाना प्रभारी बसई जगनेर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया हैं कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार देवेंद्र जमकर शराब पीता था जिससे आए दिन पति पत्नी में झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार को उसने घर के कुछ बर्तन आदि सामान बेचकर शराब पीकर घर पहुंचा था। यह बात पत्नी गिरिजा के सिर से ऊपर चली गई और उसने आव देखा ना ताव शराब के नशे में टल्ली देखकर पति देवेंद्र पर हमला बोल दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।

मृतक देवेंद्र के तीन बच्चे हैं

मृतक देवेंद्र के तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ा बेटा ग्यारह साल, छोटा बेटा नौ साल और सात वर्षीय बेटी हैं। देवेंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!