क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलैहनी में
युवा स्पोर्ट्स क्लब मलैहनी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया और जिसमें नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने क्रिकेट ट्यूनामेंट के समापन समारोह में मुख्यातिथि शिरकत की टूनामैंट में दूर दूर से टीमों ने भाग लिया ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को खेलों में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए इससे बच्चो के शरीर का विकास होता है और बच्चो को खेलें नशे जेसी बुरी आदतों से दूर रखती है और जनता के अनुसार जिम के लिए 50 हजार रुपए , सिरस के लिए डेढ़ लाख रुपए , बसंत पुर में समुदाय भवन के लिए 3 लाख की डिमांड की , और सिरस डेढ़ लाख रुपए पुली के निर्माण के लिए, और 1 लाख मलैहनी ग्राउंड के लिए 75हजार सोहरी ग्राउंड के लिए, शमशान घाट के लिए दो लाख रुपए,एक एक मोटर दोनो स्टेजो के लिए नई लगाई जाएंगी , ठाकुर ने बताया की जनता की इन डीमांडों के लिए राशि उपलब्ध करवा दिय जायेगी और बची हुई अन्य समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी पूरा किया जाएगा और उन्होंने बताया की मलैहनी से पटीठ के रोड को भी पक्का करवाया जायेगा और पपलेड और कुंडलू को आपस में जोड़ने के लिए नदी पर भी जनता की डिमांड को देखते हुए पुल का निमार्ण करवाया जायेगा ताकि जनता को इसका लाभ प्राप्त हो सके और उन्होंने बताया की मलैहनी और सोहरी में टैंक के लिए राशी स्वीकृत करवा दी गई है जिसके कार्य को जल्दी से जल्दी हल कर दिया जाएगा, और उन्होंने बताया की जनता के लिए बगलैहड में टू वैल लगा कर मलैहनी की जनता को पानी उपलब्ध करवाया जायेगा और एक साल के अंदर अंदर पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा,
टूनामेंट के समापन समारोह में मलैहनी और सूर्या इलेवन के बिच मे हुआ और सूर्या इलेवन ने मैच को जीता और सूर्या इलेवन विजय रही
के एल ठाकुर ने खिलाड़ियों को इनाम बांटे और उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना और उन्होंने कहा कि पंचायत की सभी समस्याओं को लगभग पूरा कर दिया गया है और बची हुई समस्या को भी जल्दी से जल्दी हल करवा दिया जायगा और उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से चहुमुखी विकास हो रहा है उन्होंने बताया कि बिजली, पानी, और, गलियों सड़कों के कार्यों को ज्यादा तर पूरा कर दिया गया है और पंचायत में और भी विकास कार्य करवाए जा रहे है
इस मौके पर पंचायत के प्रधान हेत राम , उप प्रधान सालिग राम, पूर्व उप प्रधान राज कुमार, नरेश कुमार, प्यारे लाल, राम चंद, अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!