सीतापुर ब्लॉक एलिया की ग्राम पंचायत सहादत नगर में आज दिनांक 25 6.2022 को सीडीओ चौपाल लगाकर ग्रामीण लोगों की समस्या सुनी ग्रामीणों का कहना है कि मेरे गांव में रास्ता व नाली बनवाई जाए और कई विधवा पेंशन राशन कार्डके बारे में औरतें अपनी समस्या रखी उनको भी समस्या सुनी गई यह सभी को सीडीओ ने जल्द ही जल्द समस्याओं का निस्तारण करने को कहा ग्राम पंचायत सहादत नगर में पंचायत भवन वा खेलकूद का फीता काटकर उद्घाटन किया और इसके साथ ग्राम प्रधान को भी कहा की ग्राम वासियों की समस्या सुनकर उनकी समस्या का समाधान करें और गांव में विकास कराएं ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी की महिलाओं को बुलाकर रजिस्टर चेक किया गया कौन कितना बच्चों का पोषण बढ़ता है और ग्राम प्रधान का यह भी कहना है कि हमारी पंचायत में सफाई कर्मी नहीं तैनात है या सुनते ही सीडीओ साहब ने तुरंत एक्शन लिया कहा हम जल्द ही जल्द सफाई कर्मी की उपस्थिति कराएंगे
उमेश सिंह की रिपोर्ट