मंगल ठाकुर
बरठी बिलासपुर।
जिला बिलासपुर अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेट के दूसरे दिन लड़कियों की 12 टीमों ने भाग लिया
इससे पहले नम्होल ने बैहल की टीम को 25 : 22 से हराया पलाशला की टीम ने कसोल को हिम अकादमी नमहोल ने बरठीं को कोचिंग सेंटर दयोथ ने बरठीं को बछाला टीम ने बिलासपुर को व स्वारघाट की टीम को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर को हराया सेमीफाइनल में बिलासपुर ने पलाशला व बरठी की टीम ने बछाला की टीम को 32:30 से हराया। कबड्डी टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं के प्रधानाचार्य यशपाल पटियाल ने ने शिरकत करते हुए खिलाडियों को सम्मानित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया I दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में गत दिवस लड़कों की 16 टीमों ने भाग लिया जबकि 12 लड़कियों की टीमों ने खेल में अपना दमख़म दिखाया
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में बॉयज व गर्ल्स की करीब 25 टीमों ने भाग लिया I पहले दिन लड़कों के ही मैच करवाए गए I कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव नन्द लाल ठाकुर ने बताया कि इस जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में बच्चों की जिला भर से भागीदारी हुई है I उन्होंने बताया कि उनका जिम्मा कबड्डी के स्तर को ऊँचा उठाना है I उन्होंने ऐसे लोगों को संयम में रहने की सलाह देते हुए कबड्डी के उत्थान के लिए मिलजुल कर कार्य करने की बात कही है I उन्होंने बताया कि उनकी एसोसिएशन 1987 से कबड्डी को शिखर तक ले जाने के लिए काम कर रही है उन्होंने बताया कि उनकी एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के युवाओं ने परचम लहराया है उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कबड्डी को ऊपर ले जाने के लिए एसोसिएशन ने कड़ी मेहनत की है इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष प्रेम वशिष्ठ देशराज ठाकुर सुरेश कुमार राजेंद्र सिंह नरेंद्र चमन मनीष राजीव रविंद्र नाथ फटा आशीष गौतम मदनलाल सुनील कुमार दिनेश शर्मा सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे उन्होंने बताया कि जीतने वाली टीमों को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।