खीरी टाउन- कस्बा खीरी में भी ईद उल अजहा का त्योहार रविवार को बड़ी ही अकीदत अमन और शांति के साथ मनाया गया तथा आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों ने ईद के त्योहार को बड़े ही अकीदत के साथ मनाया इस मौके पर हजारों की तादाद में मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह पर पहुंच कर ईद की नमाज अदा कर मुल्क की अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी चेयरमैन पति राम बहादुर अधिशासी अधिकारी विरेंद्र यादव नमाजियों कों ईद की बधाइयां देने के लिए ईदगाह पर मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नमाज के वक्त ईदगाह पर एस.डी.एम श्रद्धा सिंह क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
संवाददाता =आरिफ अली