जिला जनसंपर्क कार्यालय छिन्दवाड़ा, म.प्र.
समाचार
जिला ब्यूरो चीफ साहिल की विशेष रिपोर्ट-MN,7999509427
नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत 9 नगरीय निकायों में मतगणना का कार्य आज
छिन्दवाड़ा/ 19 जुलाई 2022/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद डोंगर परासिया और चौरई तथा नगर परिषद चांदामेटा बुटरिया, बड़कुही, न्यूटन चिखली, चांद, बिछुआ, लोधीखेड़ा और पिपलानारायणवार के पार्षद पद के लिये संपन्न निर्वाचन की मतगणना का कार्य 20 जुलाई को प्रात: 9 बजे से निर्धारित मतगणना स्थल में प्रारंभ होगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में मतगणना कार्य की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । मतगणना कार्य के लिये संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सुमन ने मतगणना कार्य के लिये नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतगणना का कार्य संपादित करें ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सुमन ने बताया कि पार्षद पद के लिये नगरपालिका परिषद डोंगर परासिया की मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खिरसाडोह और चौरई की मतगणना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौरई तथा नगर परिषद चांदामेटा बुटरिया की मतगणना सामुदायिक भवन चांदामेटा बुटरिया, बड़कुही की मतगणना पेंच आफिसर्स क्लब बड़कुही, न्यूटन चिखली की मतगणना सतपुड़ा मंगल भवन न्यूटन चिखली, चांद की मतगणना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांद, बिछुआ की मतगणना शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय भवन बिछुआ, लोधीखेड़ा की मतगणना शासकीय कला महाविद्यालय लोधीखेड़ा और पिपलानारायणवार की मतगणना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलानारायणवार में प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगी । क्रमांक/113/2030/22