दुष्कर्म के आरोपी किरीबुरू पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा चाईबासा जेल
महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म के आरोपी को देखते हुए किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के संबंध में पिड़िता ने बताया कि किरीबुरु के बिरसा टोली निवासी दयाल मुंडू उर्फ बब्लू एक सप्ताह पहले घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। उस दिन उसके पति घर पर नहीं थे। पिड़िता ने बताया कि घटना की शिकायत जब किरीबुरु थाना में करने जा रही थी तब उसे आरोपी ने जाने नहीं दिया। इसके अलावे अपने कुछ सहयोगियों को आगे कर पंचायत बुलाकर उसमें मामले को खत्म करने का प्रयास करने लगा। पीड़ता ने कहा मेरे पति जब घर से आयें तो उन्हें घटना की जानकारी दी। इसके बाद 20 जुलाई को किरीबुरु थाना शिकायत लेकर गई, जहां से थाना प्रभारी उसे और उसके पति को लेकर नोवामुंडी महिला थाना गये।महिला थाना प्रभारी ने सारी घटना की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि महिला की शिकायत के बाद किरीबुरु थाना प्रभारी ने त्वरित कार्यवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपी दयाल मुंडू को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।