दिनांक 5/8/2022
संवाददाता चन्द्र देव शाह
मो.नं.9977474437
सिंगरौली जिले के माड़ा क्षेत्र मे भालूओं का आतंक बरकरार
मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिले का माड़ा क्षेत्र मे इन दिनो भालुओं का दहशत बरकरार है । जंगल विभाग के आला अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं कि दिखेगी तो बताना । जबकि भालू गाँव मे लगातार तीन लोगों पर आक्रमण कर घायल कर चुकी है । और लगातार क्षेत्र मे दहशत बरकरार है । भालू लोगों पर आक्रमण करती जा रही है और जंगल के रेंजर को इसकी खौफ समझ मे नही आ रही है । जब कोई घटना घटती है तो मौका मुआवना कर कागजों पर लिखकर पंचनामा तैयार कर कुछ पैसे दे दिए जाते हैं । कहने को तो कांटे नुमा तार लगाए हैं जंगल की सुरक्षा के लिए फिर जानवर कैसे आकर गाँवो मे डेरा जमाए हैं । जंगल के आला अधिकारी रेश्क्यू करके जानवरों को गाँव से बाहर छोड़ना तक उचित नही समझ रहे ।