श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय,
ललितपुर।
विषय: प्रार्थी को झूठे मुकदमें में फँसाये जाने से रोके जाने एवं जान माल की सुरक्षा किये जाने के सम्बन्ध में। महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी ग्राम कुम्हेडी थाना कोतवाली महरौनी जिला ललितपुर का निवासी है और वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता का कार्य करता है तथा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का भी सदस्य हैं कि प्रार्थी द्वारा विगत वर्षो से ग्राम पंचायत कुम्हेडी में ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारी द्वारा की जा रही अनिमितताओं के सम्बन्ध में समाचार पत्रों एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित कर शासन को अवगत कराया जा रहा था जिससे उक्त ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारी प्रार्थी से रंजिश माने हुये थे और दिनांक 10.08.2022 को समय करीब 10.00 सुबह ग्राम प्रधान प्रकाशनारायण निरंजन पुत्र कन्हैयालाल, श्रीराम निरंजन पुत्र स्व० श्री जालम निरंजन निवासीगण ग्राम कुम्हेडी गाली गलौच करते हुये प्रार्थी के घर आये और कहने लगे कि तुम्हारे द्वारा जो खबरे प्रकाशित की जा रही है उससे मेरी छवि धूमिल हो रही है तुम मेरा कुछ नही कर पाओगे इसलिये वह सब खबरे सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफॉर्म से डिलीट करवा दो और भविष्य मे कभी भी कोई खबर चलायी तो परिवार सहित जान से खत्म कर देगें, प्रार्थी द्वारा मना किये जाने पर उक्त प्रकाशनारायण आवेश मे आ गया और प्रार्थी के घर से बाहर निकल प्रार्थी का माँ बहिनो की बुरी बुरी गालियाँ देकर जाति सूचक शब्दो से अपमानित करते हुये दस दिन के अन्दर जान से मारने व देख लेने की धमकी देता हुआ चला गया, प्रार्थी के पास उपरोक्त घटना की कुछ वीडियो संरक्षित है जिसे साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत कर सकता है।
अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि प्रार्थी के प्रार्थनापत्र पर कार्यवाही करते हुये प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें।
दिनांक :- 24.08.2022
प्रार्थी
किशनलाल (कृपाल गौतम) तनय स्व० श्री रविदास अहिरवार निवासी ग्राम कुम्हडी थाना कोतवाली महरौनी जिला ललितपुर । मो० नं० 9935692285
प्रतिलिपि :
1- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, ललितपुर।
2- श्रीमान् अध्यक्ष महोदय, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, ललितपुर । 3- श्रीमान् अध्यक्ष महोदय, प्रेस क्लब, ललितपुर
रिपोर्ट R9.bharat के लिए पवन कुमार