तीजा विसर्जन के दौरान वितरित की सुहाग की सामग्री

ब्रेकिंग न्यूज
जिला ब्यूरो चीफ _साहिल
MN 7999509427

नगर चाँद में महिलाओं द्वारा हरितालिका तीजा पर्व बड़े जोश और उमंग के साथ मनाया गया , सुहागन महिलाओं ने अपने पति की लम्बी आयु की कामना करते हुए निर्जल उपवास रखा और घरों पर तीजा बांधकर भगवान शिव और गौरा माता की पूजा-अर्चना की । आज सुबह से ही तीजा विसर्जन के लिए नगर की महिलाएं स्थानीय कुलबेहरा नदी के घाट पर एकत्रित होकर तीजा का विसर्जन किया ।
विसर्जन स्थल पर रजनी दानसिंह ठाकुर, धारा देवेंद्र रघुवंशी, स्मिता विजेंद्रसिंह ठाकुर, शीला शेषराव चौहान, सोना योगेश पटेल, सूमी कामेंद्र ठाकुर ने महिलाओ को सुहाग-श्रंगार का सामान वितरित कर स्नेह आशीर्वाद प्राप्त किया ।

R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से जिला ब्यूरो चीफ साहिल की विशेष रिपोर्ट छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश 7999509427

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!