गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

इदरीश विरानी संवाददाता

दामजीपुरा मोहदा थाना परिषद में आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्रामीणों के सभी गणमान्य नागरिकों को बुलाया गया शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी रविकांत डाहरिया के मौजूदगी में आयोजित की गई बैठक में थाना प्रभारी ने अपने सुझाव भी साझा किए एवं ग्रामीणों से अपने सुझाव भी मांगे गणेश उत्सव को देखते हुए ग्रामीणों ने अपने अपने सुझाव भी थाना प्रभारी को दिए थाना प्रभारी रविकांत देहरिया ने कहा कि त्यौहार शांति पूर्ण रुप से मनाएं एवं आपसी भाईचारा का साथ निभाए वही शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्सव मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से कोई असामाजिक तत्व कुछ करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी बैठक में अशोक बिसोने पूर्व सरपंच चेपा करोचे पूर्व जनपद सदस्य धन्नू धुर्वे भैयालाल ठिकारे सखाराम तड़ीलकर माखन चौहान सरपंच सहित ग्रामीण मौजूद थे

वही दामजीपुरा पुलिस चौकी में भी शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें गणमान्य नागरिकों को बुलाया गया दामजीपुरा पुलिस चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह उइके कांता प्रसाद कीर के द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई शांतिपूर्ण त्योहार मनाए एवं ग्रामीणों से अपने विचार भी साझा किए

अमृतलाल राठौर श्याम सिरयकर इमरान विरानी संतोष राठौर कल्लू पटेल इदरीश विरानी किशोरी ठाकरे विकास राठौर बंटी आर्य जगदीश राठौर सुरेश राठोर एवं साथी पुलिस स्टाफ मौजूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!