रिपोर्ट-राजेश कुमार
लोकेशन-बदायूँ
दिनॉक-02/09/2022
आज भारतीय किसान यूनियन
अराजनैतिक असली का धरना प्रदर्शन जवाहरपुरी पुलिस चौकी पर हुआ पुलिस चौकी के कर्मचारी द्वारा किसान यूनियन के एक कार्यकर्ता के साथ में अभद्र व्यवहार किया गया इस व्यवहार को लेकर और उसकी फसल बर्बाद करने के मुआवजा की मांग को लेकर यह धरना प्रदर्शन चल रहा है अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन चलेगा और इनकी मांगें मानी जाती हैं और इनका मुआवजा दिया जाता है तो धरना को स्थगित किया जाएगा
बदायूं में खनन इंस्पेक्टर और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफिया बदायूं में हावी हैं सीओओ जाने को ज्ञापन दिया और शिव साहब से सभी मांगों के बारे में बात हुई साहब ने कहा की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो किसान का फसल बर्बाद हुआ है उसे मुआवजा दिलवाया जाएगा उसके बाद धरना समाप्त हुआ