सीतापुर के थाना रामपुर में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत का मामला सामने आया है।

सीतापुर अपडेट

सीतापुर के थाना रामपुर में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत का मामला सामने आया है।

 

इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए अरविंद कुमार पुत्र राम सागर साथ में बैठे देशराज पुत्र बृजलाल निवासी चरपुरवा थाना सदरपुर अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आवश्यक कार्य हेतु महमूदाबाद जा रहे थे सामने से लल्लू पुत्र प्रसाद निवासी बेल्हा थाना गुडंबा जनपद लखनऊ अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से सरैया की ओर जा रहे थे , महमूदाबाद की विश्वा रोड पर बजाज के शोरूम के निकट दोनों बाइक सवारो की जोरदार भिड़ंत हुई ,वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए , स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें सीएचपी पहला पर लाया गया , वहां स्थित डॉक्टर द्वारा स्थिति नाज़ुक देखकर अरविंद व देशराज को लखनऊ रेफर कर दिया गया और लल्लू को सीएचसी में प्राथमिक उपचार प्रदान कर घर भेज दिया गया बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार लल्लू के पास से रुपए 800000 की नगदी बरामद हुई है जिसे चौकी इंचार्ज रत्नेश कुमार त्रिपाठी ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।

प्रांशु कुमार मिश्रा
जिला संवाददाता सीतापुर
r9 भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!