ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
पलामू की धरती पर शास्त्रीय संगीत का आयोजन गौरव की बात : पुलिस अधीक्षक
इस वर्ष दस कलाकारों को शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने हेतु “ख्याल सम्राट पंडित राम रक्षा मिश्र मेमोरियल अवार्ड” स्मृति चिन्ह, शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय देवरानी संगीत महाविद्यालय, रेडमा, डालटनगंज में भारतीय शास्त्रीय संगीत के मूर्धन्य गायक व पलामू संगीत जगत के स्तंभ माने जाने वाले ख्याल सम्राट स्वर्गीय पंडित रामरक्षा मिश्र की 27वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्मरणउत्सव संगीत संध्या कार्यक्रम आराधना मनाई गई।
इस अवसर पर बाहर से आये हुए कलाकारों द्वारा चिरस्मरणीय संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। यह कहने की आवश्यकता नहीं कि स्व पंडित रामरक्षा मिश्र संगीत क्षेत्र में डाल्टनगंज की एक संपूर्ण व्यक्तित्व थे और जिनकी प्रेरणा छांव में आज भी सैकड़ों कलाकार पुष्पित होकर अपनी सुरभि बिखेर रहे हैं।
सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित एस पी पलामू श्री चंदन कुमार सिन्हा , डीएसपी श्री सुरजीत कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश शाह ,आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केंद्र डालटनगंज की कार्यक्रम प्रमुख मेरी क्लोडिया सोरेंग, प्रो. सुभाष चंद्र मिश्र ,समाजसेवी बृजेश शुक्ला, अधिवक्ता किशोर पांडेय ,लोक कला सांगीतिक मंच के अध्यक्ष श्री शिशिर शुक्ला, दुर्गा जौहरी, गुरवीर सिंह एवं देवरानी संगीत महाविद्यालय के निदेशक पं० राजा राम मिश्र के द्वारा संगीत संध्या कार्यक्रम का प्रारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं श्रोताओं के द्वारा स्वर्गीय पंडित मिश्र की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की गई ।
देवरानी संगीत महाविद्यालय के निदेशक पंडित राजा राम मिश्र और उनके पुत्र इस कार्यक्रम के आयोजक श्री सूरज कुमार मिश्र ने पुष्गुच्छ भेंट कर कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत किया।